डेवलपर आप्शन एंड्राइड मोबाइल का एक हिडन फीचर है जो की एडवांस्ड यूजर के लिए होता है या फिर डेवलपर के लिए होता तो ऐसे में अगर आपको इसके बारे में जानकारी हो तो आप भी इसे यूज़ कर सकते ,इसे एक्टिवेट कर के आप बहोत सारे हिडन फीचर यूज़ कर सकते है जैसे की अगर मोबाइल की परफॉरमेंस को बढ़ाना , बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स को रोक सकते हो , मोबाइल को अगर कस्टम रोम से अपग्रेड करना है या फिर मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना चाहते है etc etc तो ये सारे फीचर है जो डेवलपर आप्शन को एक्टिवेट कर के कर सकते है आइये इसके फायदे जान लेते है उसके बाद हम जानेगे की कैसे आप अपने मोबाइल में डेवलपर आप्शन को एक्टिवेट कर सकते है |
Developer options के फायदे
1. डेवलेपर मोड को एक्टिवेट कर के आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है उदहारण के लिए जब आपना मोबाइल रूट मारते है कंप्यूटर से तो ऐसे में आपको डेवलेपर मोड एक्टिवेट करना होता है अगर आप डेवलेपर मोड ओने नहीं करेंगे तो कंप्यूटर आपके मोबाइल को पहचान नहीं पायेगा तो इशलिये आपको डेवलेपर मोड ओन करना होगा तभी आपका मोबाइल कनेक्ट होगा |
2. अगर आप गेम खेलते है जैसे की कोई हाई डेफिनिशन गेम खेलते है और मोबाइल में ग्राफ़िक अच्छे नहीं या फिर गेम स्लो चलता है तो ऐसे में आप गेम परफॉरमेंस इम्पोर्वे कर सकते डेवलेपर आप्शन की मदद से |
3. अगर आपका मोबाइल स्लो चलता है और एप्स खुलने में टाइम लेता है तो ऐसे में आप डेवलपर मोड में जाके एनीमेशन स्पीड बढ़ा सकते है और अपने मोबिल्र की स्पीड को बढ़ा सकते है |
4. डेवलेप्र आप्शन मी मदद से आप पता लगा सकते है की बैकग्राउंड में कोनसा एप चल रहा है और ये कितनी राम यूज़ कर रहा है |
Developer Mode ON केसे करे ?
अपने मोबाइल में डेवलेपर आप्शन को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के सेटिंग्स में जाए फिर अबाउट डिवाइस में जाए फिर सॉफ्टवेर इन्फो में जाए और फिर बिल्ड वर्शन में 7 बार लगातार टेप करे यानि की 7 बार लगातार दबाते रहना है Settings > About Device > Software info > Build Version.
जैसे ही आप 7 बार टेप करेंगे उसके आपको एक मेसेज शो होगा जिसमे आपको ये कहा जायेगा की ‘You are now a developer बस उसके बाद आपके मोबाइल में डेवलपर आप्शन (Developer options) को एक्टिवेट कर सकते है.